बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार से अपनी किराना की दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यवसाई को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर बुधवार की देर रात को गंभीर रूप से घायल कर दिया । घायल व्यवसाई को इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ राकेश कुमार ने बताया कि गोली मुंह पर लगी थी, जिसके कारण उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है । घायल व्यवसायी पूछारी बाजार निवासी प्रभुनाथ साह के 40 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता है । उसकी पूछरी बाजार पर किराना की दुकान है। रात में वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था । दुकान से कुछ ही दूरी के बाद अज्ञात अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी तथा अपराधी फरार हो गये। व्यवसाई को गोली लगने के बाद आस-पास के लोग काफी संख्या में जुट गए तथा उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। व्यवसाई को उसके मुंह पर गोली मारी गई है । एक ही गोली उसे लगी है। घटना के कारणों को लेकर स्पष्ट रूप से परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं। आपसी विवाद के कारण गोली मारी गई है या लूटपाट के उद्देश्य से अपराधियों ने गोली मारी है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस मामले में समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है । घटना की सूचना पाकर बनियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही हैं।