दरियापुर:-डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा गाँव निवासी सूरज राम का18 वर्षिय पुत्र अभिषेक का मौत बीते शुक्रवार की दुपहर अमनौर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव के तटीय क्षेत्र में नहाने के दौरान हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक 15 रोज पूर्व अमनौर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाँव में अपने मौसी के घर गया था जहाँ अपने हम उम्र युवकों के साथ शुक्रवार के दिन तटबंध के उसपार नहाने के दौरान संतुलन बिगड़ गया जिससे अथाह सागर नुमा पानी में चला गया जहाँ किसी को कुछ अता पता नहीं चला काफी खोजबीन के बाद आज शनिवार की शुबह उसका शव पानी से निकाला गया इस घटना को सुन स्थानीय विधायक सत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा अपने स्तर से सहयोग किया क्योंकि इस लोहछा गाँव में ही उनकी बच्ची का शादी हैं इस कारण वे भी भावुक हो गए। उसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को सदरस्पताल छपरा में अत्यंत परीक्षण करने हेतु भेजी जहाँ से उसका शव गाँव परिवार के लोग लेकर आए गाँव आते ही चीत्कार सुन पूरा गाँव गम में डूब गया माँ, बाप भाई व बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है , बहन बार बार एक ही बात बोल रही थी राखी कइसे बांधी ऐ भइया।इस घटना को सुन सारण सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह मृतक के घर पहुँच परिवार वाले को ढाँढस बंधवाया।