अमनौर से पंकज मिश्रा की रिपोर्ट
अमनौर:-स्थानीय थाना क्षेत्र के बसतपुर पंचायत अंतर्गत शाहपुर गांव स्थित तटीय क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक की डूबने की खबर से परिजनों मे कोहराम मच गया. नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद सारण तटबंध के तटीय इलाकों में पानी तेजी से बढ रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहपुर गांव के अपने मौसी के घर आये डेरनी थाना क्षेत्र के सूरज राम का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार अपने हमउम्र के दो -तीन साथियों के साथ तटबंध के उस पार पानी में नहाने उतारा जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी की गहराई मे चला गया. उसके साथ गये लडके उसे बचाने का प्रयास किए मगर सफलता नहीं मिली. युवक की डुबने की खबर से गांव में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलने के बाद अमनौर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम घटनास्थल घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की बरामदगी के लिए गोताखोरो को कहा गया है वही वरीय भाजपा नेता कामेश्वर ओझा ,भाजपा नेता प्रियरंजन सिंह यूराज . लोजपा नेता जीतेंद्र सिंह ‘जीतू’ भी मौके पर पहुंच वरिये प्रशासनिक पदाधिकारी से बात कर शव बरामद हेतु एनडीआरएफ की टीम को भेजने की बात कही.