अमनौर से पंकज मिश्रा की रिपोर्ट
अमनौर बिधान सभा के दर्जनो गाँव मे आई बाढ़ से मची हुई है तबाही।वही बाढ़ पीड़ितों के लिये मसीहा साबित हो रहे है बिधायक चोकर बाबा,पीड़ितों से मिल दुख दर्द सुन।अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर हाई स्कूल परिसर में विस्थापित सैकेरो बाढ़ पीड़ित जरूरतमंद ग्रामीणों समेत अमनौर हरनारायन पुरैना, धोबाही के बाढ़ पीड़ितों के बीच अमनौर भाजपा बिधायक शत्रुधनतिवारी उर्फ चोकर बाबा ने अपने हाथों से चिउरा मीठा का किया बितरण।मोके पे पूर्ब मुखिया बाबुआजी राकेश सिंह,चंदन कुमार पांडेय सरपंच जितेंद्र प्रसाद,दिनेश प्रसाद ,सतेंद्र प्रसाद,समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।