परसा:- प्रखंड क्षेत्र में कई गांव के नदी व तालाब स्थित पूजा स्थलों पर शनिवार सुबह सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर हर्षोल्लास दिखी। व्रती महिलाओं ने उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।नगर पंचायत कार्यालय परिसर स्थित पोखरा,नारायणी नदी तट स्थित बारवे घाट,भेल्दी, पचरुखी, सगुनी, बनौता,माड़र पोखरा,अंजनी मंदिर में मेले जैसा माहौल रहा।
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा। हाथों में पूजन सामग्री से भरा सूप लिए महिलाओं ने सूर्योदय का इंतजार किया। उगते सूर्य को अघ्र्य देकर चार दिवसीय छठ पूजा को संपन्न किया। महिलाओं ने छठी मइया और सूर्य भगवान से अपनी संतानों, पति व परिवार की खुशियां मांगीं। इसके बाद महिलाओं ने 36 घंटे से चल रहे निर्जल व्रत का पारायण किया। इससे पहले शुक्रवार को महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर धूमधाम से पूजा अर्चना की थी।शाम चार बजे से ही नदी व पोखरों पर महिलाएं पूजा के लिए पहुंच गईं और शाम ढलने के बाद सूर्य को अर्घ्य देकर ही लौटीं। इस दौरान सभी जगहों पर कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए… जैसे छठ गीतों की धूम रही।

सेल्फी का भी रहा क्रेज
छठ घाट पर सूर्यदेव को अर्घ्य देने के दौरान सेल्फी लेने की भी धूम रही। महिलाओं एवं किशोरियों में इसका जमकर क्रेज देखने को मिला। हर कोई अपनी सेल्फी लेने में व्यस्त दिखा। साथ ही लोग पूजा की वेदी पर बैठे स्वजन की तस्वीर भी कैमरे में कैद करते रहे। पूजा स्थलों के पास आतिशबाजी भी की गई।