औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल में स्थित प्रसूति कक्ष में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब एक शिशु को जन्म देने वाली माँ ने शिशु बदल जाने की बात कही । मिली जानकारी के मुताबिक नवाडीह मोहल्ले के निवासी नीरज राम की पत्नी आज सुबह प्रसूति कक्ष में एक बच्चे को जन्म दिया ।कुछ देर बाद वह अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर चली गई परन्तु जब वह अपने घर पहुंच परिजनों को बच्चा दिखाया तब वह लड़की थी ।इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए । लड़के के पिता ने बताया की हम घर जाने के लिए रिक्सा लाने गए थे इसी बीच किसी ने बच्चे को बदल दिया । विभाग के कर्मियों के मुताबिक भी उसे पुत्र रत्न की ही प्राप्ति हुई है । इसके बाद शिशु के माता पिता के साथ अन्य लोग भी अस्पताल पहुंच बच्चे को खोजने लगे और हंगामा करने लगे । फिलहाल बच्चे की तलाश की जा रही है ।