खगाड़िया से जगदीप कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया:-वीडियो कॉलिंग के माध्यम से घर बैठे आप डॉक्टर से समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।
करोना संकट के समय मे टेलीमेडिसिन सर्विस कारगार हुआ , खगड़िया जिला के सभी पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर पंचायत स्तर पर स्थापित है सभी पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर संचालक vle के माध्यम से सभी जरूरत मंद ग्रमीणों को नये टेक्नोलॉजी के माध्यम से अच्छे डॉक्टर से बात करवाते हैं और उनको डॉक्टर के द्वारा लिखा गया दवाई का पर्ची वो अपने ही सेंटर पर निकाल कर देता है और उन्हें नजदीकी दावा दुकान से दवा प्राप्त हो जाता है,वही काशिमपुर पंचायत के csc संचालक विक्रम कुमार ने बहुत सारे लोगो को अपने सेंटर पर डॉक्टर से बात करबाए ।
और कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक सुप्रियांक प्रियदर्शी और निधि कुमारी ने सभी पंचायतो में कार्य कर रहे सभी csc संचालक को ज्यादा से ज्यादा इस लाभ को ग्रमीणों तक पहुचाने को जोर दिया गया,वही csc के जिला कोडिनेटर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि csc सेंटर पर बहुत सारे योजनाओ का लाभ दिया जाता है लॉकडाउन में सभी छात्र छात्रों को वर्ग 3 से लेकर 12 तक कि पढ़ाई भी करवाई जाती है ।csc सेंटर पे जा के यूजर id एवं पासवर्ड लेके मात्र 125 रुपया में 1साल तक पढ़ाई कर सकता है , बृद्धजन पेंशन के लिए अब आपको लम्बी लाइन में लगने की कोई जरूरत नही है गाँव मे चल रहे csc सेंटर पे जाके अपना कार्य करवा सकते हैं और इतना ही नही बैंक से रुपया निकालने या जमा करने के लिए ,बिजली बिल, इन्सुरेंस, एव किसान सम्मन निधि योजनाओ का लाभ ले सकते हैं।