दरियापुर से बिपिन कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर:-थाना क्षेत्र के कोंहवा घाट के समीप से एक बृद्ध उम्र लगभग 62 वर्ष का बोड़ा में फेंका शव ग्रामीणों के सूचना पर बरामद कर थाने ले आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहले सुबह ग्रामीणों ने तैरते बोड़ा में एक हाथ दिखाई दिया जिसपर स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुँच पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर थाने आई शव से काफी बदबू आ रही थी जैसे लगता हो दो तीन दिन पहले की शव हो।इस संबंध में थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक की गले पर निसान देखने से प्रतीत होता है कि रस्सी के फंदे से अन्यत्र जगह से हत्या कर शव को छुपाने के ख्याल से यहाँ फेंक दिया गया है ।