बनियापुर से जमीरुद्दीन राज की रिपोर्ट
बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के बनियापुर,मसरख प्रखंड के कई पंचायतो का दौरा कर पूर्व प्रत्याशी व् जद यु राज्य परिषद सदस्य वीरेंद्र ओझा ने जन समस्याओ का निराकरण तुरन्त पदाधिकारियो से बात कर किया वही दर्जनों गावो में पीड़ित वृद्धावस्था पेंशन राशन किरासन सहित अनेको मामले का तत्क्षण निपटारा किया।उन्होंने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कई पंचायतो में चौपाल का आयोजन कर जन समस्याओ का निदान किया साथ ही सरकार की महती योजनाओ से लोगो को अवगत करते बताया कि आपका हक मारी कोई भी करे तो हमे सूचित करे।वही आगामी चुनाव के मुद्दों अपने समर्थको को पक्ष में गोलबन्द होने की अपील भी किया।उन्होंने सहजीतपुर मानोपाली मसरख के कर्ण कुद्रिय सेमरी सोनौली सहित दर्जनों गावो का दौरा किया श्री ओझा ने इस वैश्विक महामारी से लोगो सतर्क रहने के अपील के साथ घर से निकलते समय मास्क पहनने सेनिटाइजर अथवा साबुन से हाथ साफ करने का आग्रह किया मौके पर गोविंदा सिंह जब्बार हुसैन कांतु ठाकुय मुखिया प्रतिनिधि मंगल भूषण सिंह राजेन्द्र सिंह सावलिया सिंह रामानन्द सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।