खगड़िया से जगदीप कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया:- जिलापदाधिकारी श्री आलोक रंजन घोष व पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार द्वारा आज दोनों अनुमंडल अधिकारियों,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों,सभी प्रखंड विकासपदाधिकारियों,
अंचलाधिकारियों, सभी थानाध्यक्षों के साथ विधि व्यवस्था के संबंध में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर विधि व्यवस्था के संबंध में समीक्षा की गई।दीवाली,काली पूजा एवं छठ पर्व के संबंध में विभाग से आवश्यक निर्देश प्राप्त होने के बाद सरकार से प्राप्त अग्रेतर मार्गदर्शन के आलोक में कारवाई की जाएगी, वर्तमान में कोई निर्देश प्राप्त नही हुआ है।
बैठक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर मतगणना के दिन के लिए विधि व्यवस्था के संबंध में तैयारी की जानकारी ली गयी साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा देशित किया गया कि मतगणना समाप्ति के पश्चात कोई भी विजय जुलूस नही निकाला जाएगा।बैठक में अपर समाहर्ता श्री शत्रुंजय मिश्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री संजय वर्मा अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया श्री धर्मेंद्र कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खगड़िया श्री आलोक रंजन तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।