नगरा:-खैरा थाना क्षेत्र में बुधवार की रात अपराधियों के गोली का शिकार हुए दुकानदार की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृत व्यक्ति शोभनाथ चौरसिया बताया जाता है। मृतक के पुत्र मणिकांत चौरसिया ने इस मामले में खैरा पंचायत के मुखिया पति शत्रुघ्न भक्त सहित पांच लोगों को नामजद किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि फरार अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, पटना से गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार शोभनाथ चौरसिया की हत्या मामले में उनके पुत्र मणिकांत चौरसिया ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि पहले से ही गांव के कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हालांकि पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला भी मान रही है। एसपी के अनुसार उस बिदु पर भी जांच की जा रही है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि हत्या मामले में विनोद सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में नामजद मुखिया पति सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोग भी हतप्रभ हैं।