मजफ्फरपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर शहर के शेखपुर ढाब के बाढ़ पीड़ितों ने बीते दिनों भोजन शौचालय और रहने की व्यवस्था को लेकर अखाड़ा घाट पुल को जाम कर घंटो काटा बवाल, लेकिन आज तक जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह का सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण “गरीब जनक्रांति पार्टी” के नेतृत्व में आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने शेखपुर ढाब के समीप अखाड़ा घाट रोड पर आगजनी कर के जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क को किया जाम।और वहीं इस दौरान गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष “विकास कृष्ण कवि” ने कहा कि इन लोगों के मूलभूत सुविधाएं अगर प्रशासन शीघ्र उपलब्ध नहीं करवाती है तो विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहेगा नहीं तो प्रशासन जल्द इन लोगों के लिए भोजन शौचालय बिजली और रहने की व्यवस्था करें। वही इस दौरान गजपा पार्टी के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों बाढ़ पीड़ित मौजूद रहे।