छपरा शहर के सलेमपुर कचहरी स्टेशन रोड के पीछे एक कोचिंग संचालक की बेटी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। कोचिंग संचालक स्टडी पॉइंट के संचालक एनके सिंह की 15 वर्षीय बेटी छोटी कुमारी ने शुक्रवार को अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। छोटी अपने घर की छत के ऊपर जाकर सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही कोचिंग में मौजूद कुछ लोग और परिवार के सदस्य दौड़े-दौड़े पहुंचे। खून से लथपथ अवस्था में उसे छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी कक्ष में लाया गया, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर देवानंद कुमार दल बल के साथ घटना अस्थल पर पहुंचे और इस मामले की तफ्तीश में जुट गए। आवाज इतनी तेज थी कि आस पास पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। इस घटना को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि पढ़ाई को लेकर परिवार वालों से कहासुनी हुई उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। हालांकि अभी तक घटना का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिवार की ओर से पुलिस को भी कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है । बता दें कि छात्रा दसवीं कक्षा की छात्रा थी।