मुंगेर:-इस क्रोना संक्रमण काल में नगर निगम द्वारा 10 प्रतिसत होल्डिंग टैक्स बढाये जाने और शहर मुंगेर में डॉक्टरों द्वारा रोगियों से मनमाने तरीके से फीस वसूल बिना राशिद दिये लिए जाने के खिलाफ बीजेपी नेता कृष्णा मंडल के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ राजेन्द्र बाबू चोंक जुब्लीवेल पर रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया वहीं बीजेपी कार्यकारणी सदस्य संजीव मंडल ने नगर निगम मुंगेर द्वारा सहर वासियों के लिये ,शहर की दैनिक सफाई न होना,निगम द्वारा समुचित स्कूल की व्यवस्था न होना , डॉक्टरों द्वारा मनमाने तरिके से फी बिना राशिद दीये वसूल करना,और सहर में 10 %होल्डिंग टैक्स बढ़ाये जाने के खिलाफ मुंगेर जिलाधिकारी तथा नगर आयुक्त से रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन के माध्यम से बिचार कर कम करने की माँग की है ,वहीं शहर मुंगेर के पूर्व मेयर कुमकुम देवी ने भी नगर आयुक्त और बर्तमान मेयर पर शहर की वर्तमान स्तिथि के बारे में आरोप लगाते हुए कहा मेयर एक दिन भी नही शहर की गलियारों का हालचाल लेती हैं,नगर आयुक्त नगर निगम के पैसों से लग्जरी गाड़ी में घूमते हैं,पर शहर वासियों कैसे जी रहे इसका चिंता छोड़ ऐसी कमरे से इस क्रोना संक्रमण काल में होल्डिंग टैक्स बढ़ाकर नये साल में शहर वासियों को जैसे उपहार देने में लगे हुऐ हैं।