सेंट्रल डेस्क: नालंदा में एक डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि दुबई के एक शख्स ने नालंदा आकर पांच लोगों को संक्रमित कर दिया है. जिसमें से एक डॉक्टर हैं.
इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह नालंदा के बिहारशरीफ इलाके का रहने वाला है. जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. यह व्यक्ति भी नालंदा के मरीज के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ है.
दुबई से लौटने वाला यह मरीज अब तक नालंदा के 5 और पटना के एक मरीज को संक्रमित कर चुका है. जिसमें बिहारशरीफ अस्पताल के पीएचसी प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
आपको बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सूबे में कुल संख्या 87 हो चुकी है. और बिहार में दो लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है.