परसा:-थाना क्षेत्र के दीघरा गांव में सोमवार की सुबह बज्रपात होने से एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक स्व. शिव शंकर राय का पुत्र जनार्दन राय उर्फ डोमन राय 45 वर्षीय बताया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, डोमन राय मवेशी के चारा लेन के लिये घर से दक्षिण की ओर बधार में जा रहा था तभी तेज बारिश के साथ बज्रपात होने से युवक की अचेत होने की सूचना मिलने पर उसे परिजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाये जहा चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।सूचना पर बीडीओ रजत किशोर सिंह,सीओ रामभजन राम,थानाप्रभारी राम भरत प्रसाद मौके पर पहुच शव को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया।इधर घटना को लेकर भाई भीखम राय,भुनेश्वर राय,विजेन्द्र राय का रो रो कर बुरा हाल है।