औरंगाबाद जिले रफीगंज आरबीआर खेल के मैदान में पूर्व उप- मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन हुआ।नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की लडाई नीतीश कुमार और उनकी जदयू पार्टी इस चुनाव में कोई फैक्टर नहीं हैं।महागठबंधन की सीधी लड़ाई भाजपा से ही है।नीतीश कुमार के पन्द्रह वर्षों के शासनकाल में बेरोजगारी बढ़ती गई।पढ़े-लिखें युवाओं को न रोजगार मिला और नहीं यहां कल कारखानों की स्थापना हुई।इनके राज में मजदूरों का पलायन जारी रहा।अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में ही दस लाख युवकों को रोजगार देने का मेंरे वादा पुरा किया जायेगा।रफीगंज के पूर्व विधायक सह राजद प्रत्याशी नेहाल उदीन के समर्थन में संबोधन करने के दौरान पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा।तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता,युवकों और मजदूरों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सिपाही,दारोगा,क्लर्क,नर्स, शिक्षक सहित अन्य कई तरह के पद रिक्त है।लेकिन नितीश कुमार को नौजवानों,मजदूरों और बेरोजगारों की कोई फिक्र नहीं है।मेरा गंठबंधन अगर सत्ता में आयेगी तो शिक्षकों की नौकरी पक्की होगी।आशा,आगंनवाड़ी सेविकाओं,टोला सेवक, विकास मित्र संविदा पर बहाल कर्मियों का मानदेय में समुचित वृद्धि करेंगे।मेंरी सरकार बनने पर हम बिहार में अपने स्तर से बिजली का उत्पादन करेंगे और उपभोक्ताओं को आधे शुल्क पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगें।बहुमत मिलने पर बिहार में अगली सरकार लोगों से कोई भेदभाव नहीं करेगी।मेरी सरकार सभी धर्मों और जातियों को एकसाथ लेकर राज्य का संपूर्ण विकास करने के लिए कृतसंकल्पित है।इस अवसर पर विधानसभा के राजद प्रत्याशी नेहाल उदीन,माधवी सिंह,शहजादा शाही,युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष ज़ुबैर अंसारी,जिला पार्षद प्रतिनिधि अध्यक्ष संजय सिंह यादव, जिला पार्षद शंकर यादव, संजय सिंह यादव, इस्तियाक फरहान,तुलसी यादव,नुरुल होदा खान,राजद प्रखंड अध्यक्ष रणविजय यादव, संतोष कुमार, विक्की सिंह यादव,अशरफ उदीन, अजहर उदीन,फहद शाही, माहिद खान,छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष सल्लू यादव, रॉबिन यादव, अफरोज,मुखिया नक्की ईमाम साथ में हजारों-हजार की संख्या में लोग मौजूद रहे।