परसा:-पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार हो रहे इजाफा से आक्रोशित सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दरोगा राय चौक पर फूंका।पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व सीपीआईएम के जिला सचिव शिवशंकर राय कर रहे थे।उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार गरीब विरोधी है।डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से यातायात महंगी होगी। मूल्य बढ़ेगा और गरीब परेशान होंगे।इस मौके पर शम्भू चौहान, भुनेश्वर दास, अजय दास, सुभाष मांझी, मंजूर आलम,बुधन राय, कलामुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।