परसा:-थाना क्षेत्र के सगुनी नहर पुल के पास एक बाइक सवार युवक की साईकल सवार युवक से टक्कर हो गयी। हादसे में बाइक सवार व साइकिल सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गया।घायल को उपचार के लिए ग्रामीणों के सहयोग से परसा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल युवक परसा थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी राजकुमार प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार 25 वर्षीय बाइक से अपने गांव आ रहा था।सामने से साइकिल से आ रहे सगुनी गांव निवासी पप्पू राम से टक्कर हो गई।हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल परसा में भर्ती कराया है।जहाँ दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।