जमीरुद्दीन राज की रिपोर्ट
बनियापुर:- विधान सभा क्षेत्र में गंडकी नदी का बाँध टूट जाने पर सैकड़ो की संख्या में बेघर हुए।हजारो एकड़ किसानों के फसल बर्बाद हुए।जिसके बाद किसानों समर्थको ने जदयू प्रदेश सलाहकर समिति सदस्य व भावी प्रत्याशी कामेश्वर सिंह के आवास पर एकत्र हुए।जिनकी समस्या के समाधान के लिए श्री कामेश्वर सिंह ने स्थानीय प्रशासन से निराकरण के लिए बात किया। वही उन्होंने पीड़ित शुभचिंतको को हर संभव मदद की बात कही।वही श्री सिंह ने चुनावी मुद्दों पर बाते करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 वर्षो की विकास कार्यों की चर्चा किया।वही उन्होंने इस कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने सहित मास्क लगाने व सोसल डिस्टेंसिंग में रहने की अपील किया।