पूर्व मंत्री ने गंडक नदी तटबंध का किया निरीक्षण
परसा:-गंडक नदी का जल स्तर में बृद्धि के कारण परसा प्रखंड के दो पंचायतो बलिगाव व परसौना में बाढ़ से बिगड़ती स्थिति व तबाही को देखने पूर्व मंत्री सह परसा विधायक चन्द्रिका राय बलिगांव पंचायत क्षेत्र में पहुचे।पंचायत क्षेत्र के लोगो की परेशानी व पीड़ा को देख सुरक्षात्मक कार्य पर असंतोष जताया।पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय ने कहा कि तकलीफ में लोगो की सुरक्षात्मक कार्यो में तेजी लाने की आवश्यकता है।पूर्व मंत्री ने मौके पर मौजूद सीओ राम भजन राम,एई अनिल कुमार राय,जेई अनूप शेखर को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।हर हाल में पीड़ित लोगो तक राहत पहुचना चाहिए।इस दौरान पूर्व मंत्री ने बलिगाव और परसौना में बाढ़ से प्रभावित लोगो से मिले और एक एक कर सभी लोगो की परेशानी और उनकी समस्याओ को सुना।पूर्व मंत्री ने लोगो को आश्वस्त किया कि वे उनकी परेशानी व उनके तकलीफ में उनके साथ है।और पीड़ित लोगो तक राहत उपलब्ध कराने में तत्पर रहेंगे।इस क्रम में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंद्रिका राय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पल-पल बाढ़ की स्थिति पर नजर रखें और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे।जहां उनके सहायता की आवश्यकता महसूस परें तुरंत उन्हें सूचित करें।यदि बाढ़ की स्थिति लगातार बनी रही तो बाढ़ संबंधी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और लोगों को राहत दी जाएगी।मालूम हो कि नदी क्षेत्र के अधिकांश गांवों में बाढ़ का पानी भर आया है जिससे लोगों को बांध पर शरण लेने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।मवेशियों को पहले से ही बांध पर रखा गया है।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर राय,वीरेंद्र राय, कमता राय,दरोगा राय,डॉ नागेश्वर राय,अरुण राय,दरोगा राय,बीडीसी संजय राय,संतोष राय,योगीन्द्र राय,बालेन्द्र राय,मो बबलू,प्रमोद राय,कंचन राय,सुरेंद्र राय,अखिलेश राय,रामबाबू राय सहित कई लोग उपस्थित थे।