अमनौर बाईपास रोड अवस्थित बिजयराम दास मठिया के निकट पोखरा में बुधवार के अहले सुबह एक अज्ञात ब्यक्ति का शव लोगो ने देखा,पोखरे में शव होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई।जिससे देखने के लिए आस पास के लोगो का हुजूम जुट पड़ा, पानी मे शव तैर रहा था,औंधे मुंह पड़ा हुआ था,स्वेत सॉर्ट व काला पैंट पहने हुए थे।पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटना स्थल पहुँच,पानी से शव को निकलवाया,शव की शिनाख्त के लिए लोगो से पूछ ताछ की पर शव की पहचान नही हो सकी।पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर छपरा पोस्मार्टम हेतु भेज दिया।शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई थी।क्योंकि चेहरे पर चोट का निशान देखा गया है।पानी से शव को निकालते ही खून की धारा बह रही थी ,शव से अधिक बदबू भी आ रही थी।जिससे जाहिर होता है कि घटना को अंजाम दो दिन पूर्व दी गई है।शव को मिलने से क्षेत्र में लोगो द्वारा तरह तरह की बाते की जा रही है।अहले सुबह लोग टहल रहे थे,तलाब की तरफ से बदबू आ रही थी,लोगो को लगा कि कोई मरा हुआ मवेसी पोखर में फेंक दिया है,जैसे ही पोखर की तरफ नजर दौड़ाया,पानी के ऊपर तैरता शव देख अचंभित हो गए।थाना अध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि शव के शिनाख्त करने की प्रयास की जा रही है।कई गुमसुदगी का भी मामला आया है।पुलिस हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।