बिहपुर पुलिस के बेरहमी से पीटाई किये जाने जैसी बातों को गंभीरता से लेते हुए नवगछिया एसपी ने बिहपुर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया । वहीं आम जनों का आक्रोश घटने का नाम हीं नहीं ले रहा है।सोसल मिडिया पे सिर्फ निलंबन की बात को लीपा पोती करार देते हुए उन पुलिस कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग जोड़ों पर है।बिहपुर की तमाम जनता एकजुट होकर उचित कार्यवाई नहीं होने पर सरकार को बहुत बड़ी आन्दोलन की चेतावनी दे दी है। आशुतोष एक सोफ्टवेयर इंजीनियर था परिवार के साथ पूजा करने गया था भ्रमरपुर दुर्गा स्थान ,पूजा कर लोटते समय पुलिस से नोंक झोंक हुई और पुलिस अपने गाड़ी में बैठाकर आशुतोष को थाना ले गई ।थाने में इस कदर बर्बता के साथ पिटाई की गई कि इलाज के दौरान आशुतोष की मौत हो गई ।