मशरख से संतोष सिंह की रिपोर्ट
मशरक पीएचसी में रविवार की दोपहर कवलपुरा गांव से बिजली के करंट लगने से एक युवक को भर्ती कराया गया। जिससे परिसर में बिजली करेंट लगें युवक के परिजनों से अफरातफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने अचेत युवक को उसकी हालत गंभीर अवस्था में देख बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।युवक की पहचान कवलपुरा गांव निवासी विजेन्द्र सिंह के सोलह वर्षीय पुत्र रवि राज के रूप में हुई।मामले में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि युवक मकान निर्माण के दौरान पानी पटाने के लिए पानी का मोटर चलाने गया था वही उसे बिजली का झटका लगा जिससे वो घायल हो गया।