✍️मजफ्फरपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर में बेखौफ हुए अपराधी लगातार बड़े-बड़े घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं लेकिन वही पुलिस उस पर लगाम लगाने में जुटी हुई है आज इसी कड़ी में जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल ओवर ब्रिज के समीप से अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे 5 अपराध कर्मी को पुलिस ने हथियार एवं कारतूस के साथ धर दबोचा हैं।
मामले की जानकारी प्रेस वार्ता कर नगर पुलिस उपाधीक्षक राम नरेश पासवान ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक को एक सूचना मिली कि कुछ अपराध कर्मी अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज के समीप किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक एवं उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक ने पुलिस पुलिस अधीक्षक नगर एवं उपाधीक्षक के नेतृत्व में अहियापुर पुलिस द्वारा छापेमारी कर 5 अपराध कर्मियों को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ मेडिकल ओवर ब्रिज के पूर्वी छोर से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से तलाशी के दौरान बरामद हुए सामान जिसमें
एक देशी कट्टा लोडेड
एक देशी पिस्टल लोडेड
और तीन जिंदा कारतूस
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का एकत्रित होने का उद्देश्य
गिरफ्तार अभियुक्तों में से नीरज कुमार द्वारा बताया गया है कि नीरज कुमार को अपने ग्रामीण मेधा कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जब मेधा कुमारी द्वारा नीरज कुमार से शादी करने की बात अपने परिजनों को बताया तो मेधा कुमारी के परिजन नीरज कुमार के साथ शादी करने से इनकार कर दिया और जबरन मेधा कुमारी की शादी कांटी छपरा के राजीव सैनी से ठीक कर दिया जिसके बाद नीरज कुमार मेरा कुमारी के होने वाले पति राजीव साहनी का हत्या करने का प्लान बनाया इस घटना को अंजाम देने के लिए नीरज कुमार अपने अन्य अपराधी साथियों की मदद से अवैध हथियार एवं कारतूस एकत्रित कर राजीव साहनी का हत्या करने के उद्देश्य से मेडिकल ओवर ब्रिज के पास एकत्रित होकर प्लान बना रहे थे उसी समय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया।वही इस छापेमारी दल में शामिल रहे सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह नगर डीएसपी राम नरेश पासवान सहित अहियापुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार अनुज कुमार मेहता और अहियापुर में प्रतिनियुक्त शस्त्र बल।