अमनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट
अमनौर कॉलेज रोड के निकट रविवार को भारी वजन से लोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई।ट्रैक्टर के डल्ला में लगभग दस टन रड लदा हुआ था।ट्रैक्टर के पलटते ही आस पास के लोगो मे अफरा तफरी सी मच गई।लोग बाल बाल बचे।गनीमत कहिये की वहाँ दो बाइक लगा हुआ था,स्टील के ड्राम था।अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी । घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच मामले की संज्ञान में जुट गई।स्थानीय लोगो का कहना है कि कॉलेज के निकट पिंटू मालाकार का गिट्टी बालू का दुकान है।ट्रैक्टर के माध्यम से रड मढौरा से ला रहा था।ट्रैक्टर का चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था अचानक असन्तुलित हो गया।जिससे लोडेड ट्रैक्टर का डल्ला अचानक फर्नीचर दुकान के पास पलट गई।जिससे दुकान के पास लगा दो बाइक,तीन चार स्टील के ड्राम बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई।किसी को हताहत होने की कोई खबर नही है।