परसा:-नेता प्रतिपक्ष सह युवा राजद नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद नेता महेश राय द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बलिगांव,मुरहिया,बहलोलपुर व परसादी,दरिहारा सहित कई पंचायत के कई गांव में बाढ़ से प्रभावित लोगो के घर चूल्हा नही जलने से लगभग 300 परिवारों के बीच चूड़ा,गुड़,बिस्किट नमकीन आदि का वितरण कराया।वही राजद नेता महेश राय ने बताया की मार्च महीने से आम लोग वैश्विक कोरोना महामारी से परेशान रहे।अब बाढ़ की वजह से लोग बेघर और भूखे मर रहे है। बहुत से ऐसे घर है, जो बाढ़ के पानी से पूरा तरह से घिरा हुआ है।कितने घरों में चूल्हा तक नही जला है।वही बिहार प्रदेश के मुखिया इस समय वर्चुअल रैली की तैयारी में व्यस्त है। साथ ही श्री राय ने बताया कि सरकार की नाकामी साफ दिखाई दे रही है। लोग बाढ़ के भयंकर त्रासदी से त्रस्त है। मौजूदा सरकार के कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी द्वारा अभी तक बाढ़ पीड़ितों की किसी भी प्रकार की कोई मदद नही दी गई है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।वही आने वाले विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को करारा जबाब देने के लिए जनता तैयार है।