परसा:-प्रखंड के परसौना पंचायत में महारानी बाजार के पास स्थित वार्ड दो में 63 केबीए के ट्रांसफार्मर बार बार जल जाने से गामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी शिकायत रामजी चौधरी,शत्रुध्न राय,धनंजय साह,प्रमोद साह,धर्मनाथ राय इत्यादि स्थानीय लोगो ने सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह से अधिक विद्युत पावर के ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई थी।सांसद प्रतिनिधि ने सांसद कंट्रोल रूम से बात कर 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की बाते कही।वही रूडी ने पहल करते हुए गांव में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निदेश विभाग के अधिकारियों को दिया,बिजली विभाग के टीम ने तत्परता दिखाई व जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलते हुए 200 केवीए का नए ट्रांसफार्मर लगाया।जिसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह स्थानीय मुखिया डॉ सविता कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।नए ट्रांसफार्मर लगने पर दर्जनों गामीणों ने खुशी का इजहार करते हुए सारण के सांसद का आभार प्रकट किया।