अमनौर से पंकज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआंन दलित बस्ती मंगल बाजार में सरकार के द्वारा आजादी के बाद भी आज तक सरकारी सड़क का निर्माण नही कराया गया।जिसको लेकर ग्रामीणों ने सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया।ग्रामीणों को कहना है कि आजादी के बाद भी हमलोग गांवो में जाने आने के कोई सरकारी सड़क का निर्माण कराया गया है।जो बरसात के दिनों में आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।गांव टापू जैसा दृश्य हो जा रहा है।इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड के बीडीओ,पीओ,सीओ,पीआरओ को लिखित शिकायत दे चुकी है।फिर भी आज तक सड़क का निर्माण नही कराया गया है। प्रदर्शन करने वाले में राजू मांझी,सीताराम मांझी,संजय रावत,टूना मांझी,कविता देवी,मालती देवी,जयराम कुमार,आंनद कुमार रावत समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।