पटना : देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए युवा जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को सादगी भरे माहौल में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते हुए मनाया। इस मौके पर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख्याल रखा गया। युवा जेडीयू नेता ओम प्रकाश ने कहा कि देश और मानव हित को देखते हुए बाबू कुँवर सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें नमन किया गया। बाबू कुँअर सिंह को याद करने वालो में युवा जेडीयू के प्रदेश सचिव निर्भय सिंह, प्रदेश सचिव रितेश सिंह उर्फ बंटी सिंह भी शामिल रहे।