महिला वनडे विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि उनकी टीम ने यह मुकाबला खुद अपने हाथों से गंवाया। हीली ने मैच के बाद कहा, “अच्छा मुकाबला था, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमने खुद ही अपने लिए मुश्किलें खड़ी कीं। शायद पहली बार ऐसा लगा कि हमने अपनी गलती से मैच खोया। हम बल्ले से मैच को अंत तक नहीं ले जा पाए, गेंदबाज़ी भी उतनी सटीक नहीं रही और फील्डिंग में तीन आसान कैच छोड़े — फिर भी हम आख़िरी ओवर तक टिके रहे। इसका मतलब है कि हमने लड़ाई की, लेकिन अंत में हमसे बेहतर टीम जीत गई।”
Updated at : 31 Oct 2025 12:24 PM (IST)
Published at : 31 Oct 2025 12:24 PM (IST)