सहकार विभाग के सचिव संदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह विश्व में पहली बार हुआ है कि किसी भी देश के प्रधानमंत्री को इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों ने धन्यवाद स्वरूप पोस्टकार्ड भेजे हों। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल गुजरात बल्कि पूरे भारत के लिए गौरव का प्रतीक है। सचिव के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उत्सव के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व और सहकार मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में अभियान चलाया गया। इस दौरान नागरिकों ने प्रधानमंत्री को देश की जनकल्याणकारी नीतियों जैसे GST सुधार, मेक इन इंडिया मिशन, हर घर स्वदेशी-घर घर स्वदेशी, विकास सप्ताह, जन धन योजना, वित्तीय समावेशन और बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए धन्यवाद दिया।
@RashtriyaSamacharBharat
Updated at : 15 Oct 2025 04:50 PM (IST)
Published at : 15 Oct 2025 04:50 PM (IST)