छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दही हांडी उत्सव स्थल गुढ़ियारी में जारी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के चौथे दिन यानी सात अक्टूबर मंगलवार को प्रेत राज सरकार का दिव्य दरबार लगाया गया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रोताओं से कहा कि, दौड़ते हुए घोड़े, उगते हुए सूर्यं का चित्र लगाने से कभी भी भाग्य नहीं चमकता है, सूर्य उदय के पहले जागना पड़ता है और घोड़ों की तरह दौड़ना पड़ता है। हम केवल तुम्हें रास्ता दे सकते हैं चलना तो तुमको ही पड़ेगा।
@RashtriyaSamacharBharat
Updated at : 08 Oct 2025 01:36 PM (IST)
Published at : 08 Oct 2025 01:36 PM (IST)
Tags : Dhirendra Shastri