भारत और इसके पड़ोसी देशों में लॉजिस्टिक सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी जयेश लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 122 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग करीब 1.64 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 120 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण थोड़ी देर में ही ये शेयर गिर कर 114 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गया। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 6.56 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
Updated at : 03 Nov 2025 03:49 PM (IST)
Published at : 03 Nov 2025 03:49 PM (IST)