देश के ऑटोमोबाइल बाजार में नवरात्रि के पहले दिन और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 2.0 की शुरुआत ने जबरदस्त उछाल ला दिया। लोगों ने इसे इस साल देश के दूसरे बजट जैसा देखा और जमकर खरीदी की। जीएसटी की दर घटने के बाद कारों की कीमतें कम होते ही देशभर में शोरूम पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। नवरात्रि के पहले दिन लाखों लोग अपनी पसंदीदा ब्रांड गाड़ियां खरीदने पहुंचे और कंपनियों ने रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की।
शोरूम में पहुंची ग्राहकों की बड़ी संख्या।
Updated at : 29 Sep 2025 02:24 PM (IST)
Source : RS
Published at : 23 Sep 2025 07:17 PM (IST)
Tags : #car #tatacar #hundaicar #maruti #maruticar #gst.2 / #gstbachatutsav #nextgengst / #bachatutsav / #GST #inflation #ratedown