गांधीनगर, 13 सितंबर : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल संभाले जाने के आज 13 सितंबर 2025 को 4 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। पटेल सरकार के इन 4 वर्षों के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का प्रयास किया। ऐसी ही एक योजना है मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना, जो शिक्षा के साथ पोषण के सर्वग्राही दृष्टिकोण के साथ प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई थी।
मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना।
Updated at : 13 Sep 2025 12:40 PM (IST)
Published at : 13 Sep 2025 12:40 PM (IST)
Tags : #nationalnews / #cmbhupendrapatelke4saalpure, #cmposhanyojna, #vidhyarthikalyan