प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष से जुड़े संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम में संघ की संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ की प्राथमिकता हमेशा देश की प्राथमिकता रही है। संघ अपनी यात्रा के दौरान हमेशा समय से जुड़ी समस्या से जूझा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को यहां के डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेआरएसएस पदाधिकारी की मौजूदगी में स्मारक डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्का जारी किया।
Updated at : 02 Oct 2025 12:32 PM (IST)
Published at : 01 Oct 2025 03:44 PM (IST)
Tags : PM Modi / Rssshatabdisamaroh